नवापारा पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार, नगद राशि और सट्टा पट्टी की पर्चियां जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सट्टा पट्टी के जरिए सट्टा संचालित कर रहे थे। दोनों आरोपियों के कब्जे से नकद राशि और सट्टा पट्टी की पर्चियां जब्त की गई हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि जुआ और सट्टा पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए जुआ, सट्टा और ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सूचना मिली थी कि ग्राम तर्री बांस टाल के पास कुछ लोगों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस दौरान दो व्यक्ति सट्टा पट्टी के जरिए सट्टा संचालित करते पकड़े गए। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अजय सिंह और घनश्याम साहू बताया।
दोनों आरोपियों के कब्जे से 1500 रुपये नकद के अलावा सट्टा पट्टी की पर्चियां बरामद की गई हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रुपए और पर्चियां जब्त कर ली गई हैं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
आरोपियों में अजय सिंह पिता स्व. मोहन सिंह छतरी (33 वर्ष) बगदेही पारा नवापारा और घनश्याम साहू पिता स्व. शिवकुमार साहू (50 वर्ष) तर्री मस्जिद गली नवापारा शामिल हैं। उक्त कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी अटल नगर एवं सीएसपी अटल नगर के मार्गदर्शन एवं नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शब्बीर अली, आरक्षक कशान रजा, हुलास साहू, जागेश्वर रात्रे, दिनेश सिन्हा द्वारा की गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगल में चल रहा था 52 परियों का खेल, पुलिस ने छापा मारकर 33500 नकदी के साथ 5 आरोपियों को पकड़ा