रायपुर में दो सड़क हादसेः दो लोगों की मौत, दो बच्चे घायल, गुस्साए लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम विनोद सिंह (42) अपनी स्कूटी में सवार होकर गुढ़ियारी से हीरापुर चौक की तरफ जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन गमगीन और बदहवास हैं।
ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत
रायपुर जिले में दूसरी घटना रविवार सुबह करीब 7.30 बजे की है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। बताया गया कि एकता गुप्ता अपने दो बच्चों प्रिंस गुप्ता (8 वर्ष) और प्रांजल गुप्ता (7 वर्ष) के साथ मुर्राभट्टी गुढ़ियारी से एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने मायके कवर्धा जा रही थी। वे दिलबाग ढाबा सांकरा के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक क्र. सीजी 18 क्यू 9796 ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों बच्चे घायल हो गए। एक बच्चे की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
दो भीषण सड़क हादसे: दो लोगों की मौत, तीन घायल, दोनों घटनाओं का लाइव CCTV फुटेज आया सामने