बोर्ड के नतीजे आने के बाद दो छात्रों ने किया सुसाइड, परिजन बोले- टेंशन में थी, बहुत समझाया
एक आई पूरक, दूसरी हुई फेल...परेशान होकर लगा ली फांसी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एक ओर टॉप करने वालों के घर में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर फेल होने के चलते दो अलग-अलग जिलों की छात्राओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बलरामपुर में रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा ने सुसाइड किया है और जांजगीर-चांपा में भी एक छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है।

जानकारी के अनुसार पहला मामला जांजगीर-चांपा जिले से आया है, जहां 12वीं की छात्रा दो विषय में फेल हो गई। छात्रा का नाम निशा मानिकपुरी है। वह सेंदरी गांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी। जब गुरुवार को निशा ने रिजल्ट चेक किया तो फिजिक्स और रसायन में फेल हो गई।

चुनरी की रस्सी बनाकर पंखे से झूली छात्रा
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को परिवार के सभी सदस्य रात खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। निशा मानिकपुरी भी अपने कमरे में जाकर सो गई थी, लेकिन देर रात पंखे में चुनरी को रस्सी बनाकर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह 6 बजे परिजन सोकर उठे तो निशा फांसी पर लटकती मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इसी तरह दूसरा मामला बलरामपुर जिले का है, जहां पुरुषोत्तमपुर में दसवीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम रेखा सिंह था। वह भी दो विषयों में पूरक आ गई थी। परिजनों ने बताया कि परीक्षा परिणाम देखने के बाद छात्रा लगातार रो रही थी। परिजनों ने उसे समझाइश भी दी थी, लेकिन सुबह 9 बजे उसने आत्महत्या कर ली। घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है।

सुबह घर में लगा ली फांसी
छात्रा के पिता मनोज सिंह ने बताया कि जब दसवीं का रिजल्ट आया तो बेटी टेंशन में थी रोने लगी। परिवार ने उसे समझाया था कि वह दोबारा मेहनत कर पास हो जाएगी। घर में दो बहनों और एक भाई में वह सबसे छोटी थी। शनिवार सुबह रेखा बड़ी बहन के साथ थी। जब बड़ी बहन खाना बनाने में व्यस्त हुई तो रेखा सिंह दूसरे कमरे में चली गई और उसने फांसी लगा ली। घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला