जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण, गड्ढों और जलभराव से राहगीर परेशान, सोल्डर गायब होने से बढ़ा खतरा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :- छुरा क्षेत्र की सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है। छुरा ब्लॉक मुख्यालय से रसेला जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है। बारिश में जलभराव से लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ जाती हैं। वाहन चालकों को मजबूरन सड़क के बीचों-बीच चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

जर्जर सड़क पर चलने का मजबूर ग्रामीण

सड़क के दोनों किनारों पर सोल्डर पूरी तरह गायब हो चुके हैं। दो-दो फुट गहरे सोल्डर के ऊपर से गुजरने वाले भारी वाहन से छोटे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। जरा सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क समय से पहले ही खराब हो गई है। निर्माण के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी की गई, जिससे इसकी हालत इतनी खराब हो गई है।

बताया गया है कि कुछ महीने पहले ही सड़क की मरम्मत की गई थी, लेकिन इसके बावजूद हालत बदतर होती जा रही है। यह ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इस जर्जर सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यह स्कूल, कॉलेज और विभिन्न विभागीय कार्यालय जाने का मुख्य मार्ग है, फिर भी इसकी मरम्मत की उपेक्षा अनुचित है। छुरा से बाहर निकलते ही नगर के नाली का पानी सीधे इसी सड़क पर बहता है, जिससे लोगों को कीचड़ और गंदगी का सामना करना पड़ता है।

गड्ढे पर कांक्रीट डलवाया जाएगा

विभागीय अभियंता केपी सकारिया का कहना है कि मार्ग में “जहां-जहां गड्ढे हैं, वहां कांक्रीट डलवाया जाएगा।” लेकिन सवाल यह है कि क्या विभाग किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? सड़क के दोनों किनारों पर साइड देने की जगह तक नहीं बची है। सवाल तो कई हैं, लेकिन जवाब अब तक अंधेरे में गुम है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

अजब गजब कारनामे: सड़क बनाई लेकिन बिजली खंभा हटाना भूल गए, राहगीरों के लिए खतरा, पहली बारिश में ही उखड़ने लगी सड़क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन