नवापारा ब्रेकिंग : अवैध रेत परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, हाइवा रोककर किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में अवैध परिवहन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने रेत से भारी हाईवा को रोककर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। मामले की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार ग्राम कोलियारी (ल) में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रेत माफियाओं के आतंक भरे माहौल से ग्रामीण काफी परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद रेत माफिया द्वारा रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। रेत परिवहन से परेशान सोमवार को ग्रामवासियों ने हाइवा गाड़ी को रोका और प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण और वाहन चालक के बीच विवाद भी हुआ।

मामले की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण उचित कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती। जिसके चलते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज वाहन मालिक द्वारा ग्रामीणों को धमकी भी दी गई।

सड़कों का हाल बेहाल

रेत से भरे हाइवा और ट्रैक्टर गाड़ियों से सड़क बुरी तरह से खराब हो चुकी है। जगह-जगह गढ्ढे बन गए हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे होने से बारिश के दिनों में पानी भर जाता है, जिससे चलने में बहुत परेशानी होती है। वहीं खेत जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महिलाओं का कहना है कि गांव के बच्चे सड़क पर खेलते हैं। ऐसे में रेत गाड़ियों के चलते दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाइस देकर शांत कराया और उनकी समस्याओं को सुनने हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया।

तहसीलदार सृजन सोनकर ने बताया कि रेत परिवहन करते हुए हाईवा क्र. सी 04 एनयू 2666 को ग्राम कोलियारी के ग्रामवासियों द्वारा रोक कर सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर हाईवा को रेत सहित जब्त कर पुलिस आरक्षण में रखा गया है। वाहन चालक के पास परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं पाया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ अब लगातार कार्रवाई की जाएगी।

स्कूली बच्चों ने किया था प्रदर्शन

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया है की 23 अगस्त शुक्रवार को स्कूली बच्चों को प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरना पड़ा था। जिसकी खबर प्रयाग न्यूज नवापारा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन, स्कूली बच्चों ने रेत गाड़ियां रोककर किया प्रदर्शन प्रमुखता से छापी थी बावजूद प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। इसी के परिणाम स्वरूप आज 200 से अधिक की संख्या में ग्रामीणों को प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ा। (  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

वीडियो:-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

Related Articles

Back to top button