नवापारा का गौरव: विवेक लालवानी ने पास की चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा, नगर और परिवार का नाम किया रोशन, शुभचिंतकों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा बनते हुए नगर के होनहार छात्र विवेक लालवानी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विवेक ने इस कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे नगर का मान बढ़ाया है। विवेक नगर के व्यवसायी त्रिलोक लालवानी के सुपुत्र और स्वर्गीय केशुमल लालवानी के पौत्र है। विवेक की इस उपलब्धि से पूरे नगर में हर्ष और गर्व का माहौल है।

विवेक ने रायपुर जिला में प्रथम रैंक प्राप्त की है। अपनी सफलता के अनुभव साझा करते हुए विवेक ने कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा वास्तव में कठिन होती है, लेकिन निरंतर परिश्रम, नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। यह सफलता मेरे माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद का परिणाम है।” कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास से उन्होंने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

शुभचिंतकों ने दी बधाई

नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने विवेक की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। विवेक की इस सफलता पर विधायक इंद्रकुमार साहू, नगरपालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, श्री सिंध पंचायत के सुंदर पंजवानी, अनिल जगवानी, धनराज मध्यानी, सचिन सचदेव सहित नगर के भागू बंगानी, विजय गोयल, भूपेंद्र सोनी, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, जीतसिंह, मनोज जैन, प्रेम साहू, राजू सोनकर, विमल डागा, राजू सजवानी, किशोर सचदेव, गोगू अयलसिंघानी, मनी सचदेव, भूषण मेघवानी, तुली नैनवाणी, प्रसन्न शर्मा, संध्याराव, आलोक पहाड़िया, श्याम किशोर शर्मा, तुकाराम कंसारी, श्रीकांत साहू, बिसेसर हिरवानी, मनीष जैन, विनोद जैन, लीलाराम साहू, युवराज साहू सहित सभी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

नगर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि विवेक की यह उपलब्धि नवापारा के विद्यार्थियों को नई दिशा देगी और यह प्रमाण है कि समर्पण और दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। विवेक के परिवार में इस सफलता से हर्ष का वातावरण है। परिवारजन और मित्रमंडली मिठाइयाँ बांटकर खुशी मना रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

बेटियों ने रच दिया इतिहास: भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी विश्वविजेता, टूर्नामेंट में दीप्ति बनी ऑलराउंडर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button