बोरसी में महिला को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत, खेत में धान के सिला बीन रही थीं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले के बोरसी गांव में महिला को ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला खेत में धान के अवशेष (सिला) बीन रही थीं, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पामगढ़ विकासखंड के ग्राम बोरसी की रहने वाली कलम बाई सुबह घर से धान का सिला बीनने खेत की ओर गई थीं। दोपहर करीब 1 बजे खेत में काम करते वक्त अचानक एक ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पामगढ़ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के रास्तों पर बिना नंबर के ट्रैक्टरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











