इनोवा कार की टक्कर से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर किया जाम, वाहन में की तोड़फोड़

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार इनोवा कार ने मां-बेटे समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि मां-बेटे की हालत गंभीर है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। गुस्साए लोगों कार में तोड़फोड़ की, उसे पलट दिया और चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना सरगुजा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार मैनपाट से अंबिकापुर की ओर आ रही तेज रफ्तार इनोवा क्रमांक सीजी 10 एनबी 7200 कंठी के पास अनियंत्रित हो गई। इनोवा वाहन ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे हीरामणि राजवाड़े (24), उनके बेटे आर्यन राजवाड़े (05) और सिवंती (60) को टक्कर मार दी। तीनों को टक्कर मारते हुए इनोवा दुकान में जा घुसी। हादसे में सिवंती राजवाड़े का बायां पैर कट गया। तीनों घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान सिवन्ती राजवाड़े की मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार के ड्राइवर और सवार युवकों की पिटाई कर दी। सभी शराब के नशे में थे। भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर उसे बीच सड़क पर पलट दिया। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने परिवार को तत्काल 20 लाख रुपए मुआवजा देने और स्पीड ब्रेकर व स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। प्रशासनिक अमला भी वहां पहुंच गया।
अंबिकापुर एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। प्रशासनिक अमला स्पीड ब्रेकर बनाने को राजी हो गया। तत्काल स्पीड ब्रेकर का निर्माण शुरू करा दिया गया। एसडीएम की समझाइश के बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR