ऑटो ड्राइवर की हैवानियत: रेप की कोशिश नाकाम होने पर महिला की हत्या, गड्ढे में फेंका शव, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली एक महिला की हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को एक गड्ढे फेंक कर आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ड्राइवर ने महिला से अश्लील हरकत की कोशिश की थी। मामला सूरजपुर जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
रोज सब्जी बेचने जाती थी महिला
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनवाही की रहने वाली सुरमिला राजवाड़े (37 वर्ष) रोज सब्जी बेचने के लिए सुबह लटोरी से अंबिकापुर जाती थी और रात में करीब 9 से 10 बजे तक लौटती जाती थी। हर दिन उसका पति हुकुम साय राजवाड़े सोनवाही चौक पर उसे लेने पहुंचता था। 25 अक्टूबर की रात भी सुरमिला सब्जी बेचकर लौटी, लेकिन उस दिन देर रात तक घर नहीं पहुंची। पति ने काफी देर इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं लौटी तो अगले दिन उसकी तलाश शुरू की।
स्कूल के पास मिला शव
26 अक्टूबर की सुबह गांव के स्कूल मैदान में खेल रहे बच्चों ने मैदान के पास बने सीपीटी गड्ढे में महिला का शव देखा। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद लटोरी चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। महिला की पहचान सुरमिला राजवाड़े के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करते हुए गांव के आसपास के दुकानदारों और लोगों से पूछताछ की। एक दुकानदार ने बताया कि सुरमिला को आखिरी बार एक ऑटो में बैठकर जाते देखा गया था। इसी आधार पर पुलिस ने संदिग्ध ऑटो ड्राइवर की तलाश शुरू की। पुलिस ने जांच के बाद संदिग्ध ड्राइवर राहुल कुशवाहा (30) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद वह टूट गया।
रेप की कोशिश नाकाम होने पर महिला की हत्या
आरोपी ने बताया कि वारदात की रात वह शराब के नशे में था। सोनवाही चौक के पास उसने महिला से किस मांगने की कोशिश की, लेकिन महिला ने विरोध किया और भागने लगी। इसके बाद उसने महिला को पकड़ा, उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को उसने गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म के प्रयास और सबूत मिटाने के आरोपों में मामला दर्ज किया है। लटोरी पुलिस का कहना है कि आरोपी मूल रूप से सरगुजा जिले के रजबांध सलका का रहने है। फिलहाल ग्राम गणेशपुर (थाना जयनगर) में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











