पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद, युवक की बेरहमी से हत्या, दो नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में 6 आरोपियों ने एक युवक की धारदार हथियार से हमला बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो आरोपी नाबालिग हैं। घटना जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
20 अक्टूबर को मिली थी लाश
जानकारी के अनुसार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव निवासी बालमुकुंद सोनी (50) का शव 20 अक्टूबर की रात उनके घर के अंदर खून से लथपथ पड़ा मिला था। मृतक की मां दूसरे कमरे में सो रही थी। सुबह मां ने बेटे का शव देखा, तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर बालमुकुंद का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। युवक बालमुकुंद सोनी के घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। तेज आवाज से परेशान होकर बालमुकुंद और उसकी मां ने युवकों को थोड़ा दूर जाने को कहा। इस पर युवकों से विवाद हो गया। आरोपियों ने वहां गाली-गलौज की। इसके बाद बाल मुकुंद घर के अंदर चले गए, लेकिन आरोपियों ने दरवाजा खोलकर घर में घुसकर चाकू से उन पर कई बार हमला किया और फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में शिवांश पांडे, रोशन दास मानिकपुरी, चंद्रहास पांडे, रमेश कृष्ण पाठक और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
दिवाली की रात युवक की हत्या, सुबह खून से लथपथ मां ने देखा शव, जांच में ये बात आई सामने










