मामूली बात पर विवाद, पूर्व सांसद के नाती की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि साहिल गेण्डरे (22) और अमोन मारिस पीटर (25) का मृतक ज्ञानेश मिश्रा (24) से विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने चाकू से ज्ञानेश पर कई वार किए। मामला बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम परसाभदेर में पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती मृतक ज्ञानेश मिश्रा का शहीद चौक के पास खड़े साहिल गेण्डरे और अमोन मारिस पीटर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद गुस्साए साहित और अमोन ने चाकू से ज्ञानेश पर ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घायल ज्ञानेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फ्लिपकार्ट से खरीदा था चाकू

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी साहिल का आपराधिक रिकॉर्ड है। सिटी कोतवाली में उस पर मारपीट और हत्या के प्रयास के पांच मामले दर्ज हैं। वारदात में इस्तेमाल चाकू साहिल ने दो साल पहले फ्लिपकार्ट से खरीदा था।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि ज्ञानेश ने उनसे सुनसान जगह पर खड़े होने का कारण पूछा तो इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे नाराज होकर उन्होंने ज्ञानेश मिश्रा पर चाकू से हमला किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

दो भाईयों में विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला, इस बात को लेकर हुआ विवाद

Related Articles

Back to top button