राजिम ब्राह्मण समाज के युवाओं ने मनाई चंद्रशेखर “आजाद” की जयंती, राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर “आजाद ” की जयंती के उपलक्ष्य में ब्राम्हण समाज राजिम के युवाओं ने संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सभी ब्राम्हण युवाओं ने चंद्रशेखर आजाद के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया और आजाद के बलिदान को याद किया।
उद्बोधन कथन मे जिलाध्यक्ष अध्यक्ष जय शर्मा ने कहा की “आजाद ” केवल एक नाम नहीं हैँ हमारी स्वाधीनता स्वतंत्रता का परिचय है। चंद्रशेखर आजाद जैसे भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं कई वीरो ने सपूतो ने अपनी जान इस देश के लिए माँ भारती के लिए दे दी। वे हँसते हँसते शहीद हो गए। ऐसे वीरो से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा मातृभूमि अपने देश के लिए सदैव सेवा हेतु तत्पर रहना चाइये। देश प्रेम का भाव हम सभी के मन मे हो तथा हम भारत माता की सेवा करे उनकी वंदना करे। हमारा देश बलिदानियों की दी हुई निशानी हैँ इसे हमें भूलना नहीं हैँ।
उन्होंने बताया कि आजाद ने 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंतिम गोली स्वयं को मारकर अपना जीवन न्योछावर कर दिया। चन्द्रशेखर आज़ाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। उनके बलिदान के बाद उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया आन्दोलन और तेज हो गया, उनसे प्रेरणा लेकर हजारों युवक स्वतन्त्रता आन्दोलन में कूद पड़े। हमें सभी वीरो से प्रेरणा लेनी हैँ और अपने देश और समाज के लिए सदैव सेवा हेतु तत्पर रहना हैँ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंडित जय शर्मा(सन्नी), जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष दिव्यांश शर्मा, जिला सचिव आयुष शर्मा, नगर अध्यक्ष श्रीयांश शर्मा (उमंग) एवं विप्र युवा साथी गण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd