पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक का शव बरगद के पेड़ से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से युवक की बाइक, मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुए। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामला दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आज सबह ग्राम पंचायत पंदर के खेल मैदान के पास ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका एक युवक शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मृतक की पहचान अरुण कुमार साहू (22) निवासी ग्राम कुम्हली के रूप में हुई है, जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। पुलिस को घटनास्थल से युवक की बाइक, मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुए।
बताया जा रहा है कि अरुण ने अपने गांव से करीब 18-20 किलोमीटर दूर आकर फांसी लगाई। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, अरुण रायपुर में किराए के मकान में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और कुछ दिन पहले ही त्योहार मनाने गांव आया था। हाल के दिनों में वह बहुत चुप रहने लगा था और ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर बिताता था। घटना से एक दिन पहले वह दोपहर 2 बजे घर से निकला और रात तक किसी का फोन नहीं उठाया।
परिवार वालों का कहना है कि अरुण के पिता ने भी करीब पांच-छह साल पहले आत्महत्या की थी। परिवार में मां और एक बहन हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का मोबाइल की भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह पता चल सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छत से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई दर्दनाक सच्चाई, पति गिरफ्तार











