जतमई-घटारानी मार्ग पर युवकों से लूट: 7 बदमाशों ने घेरा, मारपीट कर मोबाइल-नकदी छिनी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा:– जतमई-घटारानी मार्ग पर घूमने गए तीन युवकों से लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, सात अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों की बाइक ओवरटेक कर रोकी, गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उनके मोबाइल फोन तथा नकद राशि लूट ली। घटना के बाद युवकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिले के बिराजपाली निवासी तुलेश्वर सेन, अपने दो दोस्तों डिगेश्वर यादव और कलीराम यादव के साथ 18 नवंबर को जतमई-घटारानी घूमने आए थे। शाम करीब 4 बजे जब तीनों केडीआमा गांव स्थित तालाब से लगभग 100 मीटर आगे पहुंचे, तभी तीन मोटरसाइकिलों में सवार सात युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर जबरन रोक लिया।
बाइक से चाबी छीनकर मारपीट की
बाइक रुकते ही दो बदमाश आगे आए और तुलेश्वर की बाइक की चाबी खींच ली। इसके बाद सभी सातों बदमाशों ने अश्लील गालियां देते हुए तीनों युवकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने युवकों की जेबों से तीन मोबाइल फोन और कुल 4400 रुपये नकद छीन लिए।
घटना के बाद डर से तीनों युवक सीधे घर लौटे और 19 नवंबर को परिजनों की सलाह पर छुरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों के गिरफ्तारी होने का दावा
शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें सत्यम उर्फ गोलू साहू पिता नंदकुमार साहू (23 वर्ष) बरोंडा राजिम, हेमंत उर्फ हिरेश साहू पित रमेश साहू (23 वर्ष) बरोंडा राजिम, करण साहू पिता छबिराम साहू (23 वर्ष) छोटी करेली मगरलोड और टिकू उर्फ टिकेश्वर यादव पित भगवानी यादव (23 वर्ष) खम्हरियाडी देवरबीजा बेमेतरा शामिल है। जबकि एक नाबालिग समेत तीन आरोपी अभी बताए जा रहे हैं।पुलिस का कहना है कि घटना गंभीर है और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इनकी हुई है गिरफ्तार
- सत्यम उर्फ गोलू साहू पिता नंदकुमार साहू (23 वर्ष) बरोंडा, राजिम
- टिकू उर्फ टिकेश्वर यादव पित भगवानी यादव (23 वर्ष) खम्हरियाडी, देवरबीजा, बेमेतरा
- हेमंत उर्फ हिरेश साहू पित रमेश साहू (23 वर्ष) बरोंडा, राजिम
- करण साहू पिता छबिराम साहू (23 वर्ष) छोटी करेली, मगरलोड
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











