भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज: कोहली-गायकवाड का शतक, रायपुर में टीम इंडिया की बैटिंग मजबूत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। टॉस एक बार फिर भारत के खिलाफ गया और लगातार 20वें वनडे में टीम इंडिया टॉस हार गई। साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार ढंग से उठाया।
कोहली-गायकवाड का शतक
टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने बेहतरीन शतक जमाते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। दोनों ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए दोहरी शतकीय साझेदारी की और भारतीय स्कोर को बड़े लक्ष्य की दिशा में पहुंचा दिया। कोहली ने अपनी लय के अनुरूप क्लासिक स्ट्रोक्स खेले, वहीं गायकवाड ने भी अपने आक्रामक अंदाज से गेंदबाजों को परेशान किया।
ऋतुराज गायकवाड 105 रन बनाकर आउट
इससे पहले यशस्वी जायसवाल 22 और कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋतुराज गायकवाड भी 105 रनों की शानदार सतकीय पारी खेली। हालांकि रोहित ने आउट होने से पहले नांद्रे बर्गर के ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर दर्शकों में उत्साह भर दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से बर्गर ने एक और मार्काे यानसन को दो विकेट मिलीं।
रायपुर की इस पिच और बल्लेबाजों की लय को देखते हुए माना जा रहा है कि टीम इंडिया आज एक विशाल स्कोर खड़ा कर सकती है, जिससे सीरीज में बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका बनेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज: टीम इंडिया सीरीज जीतने उतरेगी, अफ्रीका के लिए करो या मरो का मुकाबला











