मुख्यमंच पर अल्का परगनिहा कार्यक्रम रहेगी मुख्य आकर्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम:- राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्यमंच पर प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति हो रही है। मुख्यमंच पर तीसरे दिन 7 फरवरी को अल्का परगनिहा (चंद्राकर) के कलाकारों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगी। इसके अलावा रंग तरंग सुश्री तारा साहू रायपुर अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसी प्रकार श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास बने मंच चौबेबांधा  के दीपक श्रीवास द्वारा रामायण की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही फाग मण्डली रामेश्वर देवांगन बेमेतरा, आदिवासी नृत्य प्रेम यादव गरियाबंद, जय गुरूदेव पण्डवानी पुनाबाई बंसोड़ पाण्डुका खट्टी तथा लोक नाचा पुरानीक साहू बेलसोढ़ा महासमुंद की प्रस्तुति होगी।

Related Articles

Back to top button