नवापारा पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाही जारी, अवैध शराब के साथ 02 शराब कोचिया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 क्वार्टर शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
नवापारा पुलिस ने बताया कि उन्हे सूचना मिली की नवापारा बस स्टैंड से ग्राम कुर्रा की ओर एक काला लाल पट्टी लगे मोटर सायकल में दो व्यक्ति अपने पास थैले में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम बताये स्थान कबीर आश्रम नवापारा, रायपुर रोड़ पर पहुंचकर घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा।
पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम टिकेश्वर तारक और विकास विश्वकर्मा निवासी कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का होना बताया। जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से एक लाल रंग के थैला के अन्दर 39 पौवा शेरा देशी मदिरा मसाला शराब किमती- 3900/ रूपये जप्त किया गया। अवैध परिवहन में उपयोग किये गए हीरो डीलक्स बाइक क्रमांक CG04 LD 4008 किमती 16.000/ रुपये को भी जप्त किया गया।
अवैध शराब रखकर परिवहन करने पर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रिमाण्ड पर रायपुर न्यायालय भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना गोबरा नवापारा से प्रआर०190 प्रेम सिंह कंवर ,आरक्षक 2748 धर्मेंद्र डहरिया , आरक्षक 467 हुलास साहू, सैनिक 30 खेम तारक की अहम भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ 02 शराब कोचिया गिरफ्तार











