प्रोजेक्ट सिग्नल : यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करने पर एक स्कूल और वीडियो बनाने पर एक बच्चें को मिलेगी एक्टिवा
सड़क सुरक्षा कार्यशाला में जिले के 160 शालाओं के प्राचार्य हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी देने तथा नियमों के पालन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार जिला प्रशासन रायपुर द्वारा “प्रोजेक्ट सिग्नल” की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में फाफाडीह स्थित एक निजी होटल में जिला प्रशासन एवं होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया प्रा. लि. के सहयोग से प्राचार्यों की एक दिवसीय सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिले की 160 शालाओं के प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। रोड सेफ्टी कन्वेंशन में होंडा कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में छती की कम किया जा सकता है। पिछले वर्ष देश में एक लाख तीस हजार से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने हेलमेट का उपयोग नहीं किया था।
दुर्घटनाओं से बचाव संभव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी शालाओं को अपने स्टाफ एवं विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि दो-पहिया वाहन से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को हेलमेट पहनकर आने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं से बचाव संभव है। कलेक्टर ने कहा कि नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन ने कहा कि आज के छात्र 2030 तक युवा और 2050 तक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। यदि अभी से सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाया जाए, तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को शून्य तक लाया जा सकता है। कार्यक्रम में जीएम रोड सेफ्टी सुशील चतुर्वेदी ने प्रभावी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा की महत्ता बताई। वहीं होंडा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा कार चालकों के लिए सीट बेल्ट की उपयोगिता पर भी जानकारी दी गई।
वीडियो बनाने पर मिलेगी एक्टिवा
इस अवसर पर होंडा कंपनी द्वारा घोषणा की गई कि जो शाला शत-प्रतिशत सड़क सुरक्षा नियमों एवं हेलमेट उपयोग का पालन सुनिश्चित करेगी, उस शाला को प्रमाणित होने पर 01 एक्टिवा स्कूटर पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब गठित करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा पर उत्कृष्ट वीडियो रील बनाने वाले एक विद्यार्थी को प्रमाणित होने पर भी 01 एक्टिवा स्कूटर पुरस्कार दिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने प्राचार्यों को कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप शालाओं में सड़क सुरक्षा क्लब गठन एवं विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में डीएमसी अरुण कुमार शर्मा सहित जिला प्रशासन एवं होंडा कंपनी से जनरल मैनेजर शिशि चतुर्वेदी, जनरल मैनेजर एक्सटर्नल अफेयर्स नितिन पवार एवं चीफ मैनेजर सेल्स प्रतीक प्रणव उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अवैध शराब परिवहन पर आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, बड़ी मात्रा में देशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार











