रायपुर में 3 बस यात्रियों के बैग से मिले 12.800 किलो सोने के जेवर, कार्रवाही के लिए आयकर विभाग को सौंपा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- त्योहारी सीजन में रायपुर पुलिस ने बस स्टैण्ड भाठागांव में आकस्मिक चेंकिग के दौरान तीन यात्रियों से 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया है। इस सोने का बाजार भाव लगभग 8 करोड रुपए आंकी गई है। पूछने पर यात्रियों द्वारा इससे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग भेजा गया। मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू को औचक बस स्टैण्ड भाठागांव में यात्रियों की रूटीन चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस टीम तैयार कर बस स्टैण्ड भाठागांव में आकस्मिक चेकिंग करना प्रारंभ किया गया। चेकिंग के दौरान बस स्टेण्ड में यात्री लिंगराज नायक 34 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा, हितेश तांडी 27 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा और शुभम पात्रों 28 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द टिकरापारा रायपुर के बैग की चेकिंग करने पर सोने से भरा मिला। सोने का वजन करने पर लगभग 12 किलो 800 ग्राम निकला जिसकी कुल कीमत 8 करोड़ रुपए आँकी गई है।
पुलिस द्वारा तीनों से इस संबंध में पूछताछ करने पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद बरामद सोने की सामग्री को सीललबंद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। बता दे कि कुछ दिन पहले ही रायपुर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी की पकड़ी थी। जब्त चांदी की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए आंकी गई थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd