नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद राजिम विधानसभा से 12 और बिन्द्रानवागढ़ से 7 अभ्यर्थी मान्य ,देखिए पूरी सूची
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभाा क्षेत्रों से नाम निर्देशन प्रक्रिया पश्चात जिले से कुल 19 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन विधिमान्य पाया गया है। 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल नाम निर्देशन पत्रों की आज संवीक्षा की गई, जिसमें गरियाबंद जिले के 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गए। संवीक्षा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक – 54 राजिम से 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक – 55 बिन्द्रानवागढ़ से 7 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गए।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक – 54 राजिम के एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक – 55 बिन्द्रानवागढ़ के सामान्य प्रेक्षक पी.सी मीणा की मौजूदगी में राजिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर धनंजय नेताम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री अर्पिता पाठक द्वारा आज नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा की गई ।
विधानसभा क्षेत्र 54- राजिम के अभ्यर्थी –
अमितेश शुक्ला इंडियन नेशनल कांग्रेस, तेजराम साहू आम आदमी पार्टी, भुनेश्वर निषाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), रोहित साहू भारतीय जनता पार्टी, हिरेन्द्र कुमार घृतलहरे बहुजन समाज पार्टी, आशिया बेगम गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, देवकरण साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, रोशन देवांगन लोकतंत्र कांगेस पार्टी, संतोष कुमार साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अशोक मिश्रा निर्दलीय, गणेश सोनी निर्दलीय व संतू ध्रुव निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक – 55
बिन्द्रानवागढ़ से गोवर्धन सिंह मांझी भारतीय जनता पार्टी, जनक ध्रुव इंडियन नेशनल कांग्रेस, भागीरथी मांझी आम आदमी पार्टी, जीवन लाल ध्रुव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, टीकम नागवंशी गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, युवराज नेताम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं उत्तम मरकाम निर्दलीय के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर निर्धारित की गई है। मतदान की तिथि 17 नवंबर और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd