नक्सलवाद पर करारा प्रहार, जवानों ने 14 माओवादियों को किया ढेर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा - बस्तर में शांति, विश्वास और विकास का स्थायी सूर्योदय सुनिश्चित
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 14 माओवादियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे सर्च ऑपरेशन के तहत की गई, जिसमें जवानों ने साहस और रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया। इस सफलता से नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुईं। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी ली गई। इस दौरान बीजापुर जिले से 2 माओवादियों के शव बरामद किए गए और सुकमा जिले से कुल 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए। इस तरह सुरक्षा बलों ने कुल 14 शव बरामद किए। मौके से AK-47 और INSAS राइफल सहित बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए है।
माओवादी नेटवर्क तेजी से कमजोर हो रहा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि विश्वास, विकास और सुरक्षा ही बस्तर की नई दिशा है, जहाँ अब हिंसा नहीं, शांति ही एकमात्र विकल्प बन चुकी है। बस्तर रेंज के बीजापुर और सुकमा जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में निर्णायक सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें 14 माओवादियों को न्यूट्रलाइज़ किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति, सतत दबाव और मजबूत जमीनी पकड़ के कारण माओवादी नेटवर्क तेजी से कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसरों के साथ आगे बढ़ रहा है। यह परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व, सुरक्षा बलों की अदम्य वीरता एवं प्रतिबद्धता, संवेदनशील पुनर्वास नीति तथा बस्तर की जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों के शौर्य को नमन करते हुए अभियान में शामिल सभी जवानों को बधाई दी।
आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ें
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जो लोग अब भी हिंसा का रास्ता चुन रहे हैं, वे आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ें, सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएँ और सम्मानपूर्वक जीवनयापन करें अन्यथा राज्य शासन और सुरक्षा बल कानून एवं संविधान के अनुरूप अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की अंधेरी रात अब अपने अंतिम चरण में है और बस्तर में शांति, विश्वास और विकास का स्थायी सूर्योदय सुनिश्चित है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अस्पताल की दहलीज पर अब परिजनों को मिलेगा घर जैसा सुकून : छत्तीसगढ़ सरकार ने की यह पहल











