रायपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, लुटेरों ने कारोबारी के सामने बाइक अड़ाकर ताना कट्टा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक व्यापारी से 15 लाख की लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने सुनसान जगह का फायदा उठाकर चाकू-कट्टे की नोक पर लूटपाट कर फरार हो गए। आरोपियों ने व्यापारी की उंगली से दो सोने की अंगूठियां भी लूट लीं। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है।
चाकू और बंदूक की नोक पर लूट
पंडरी पुलिस के अनुसार, विधानसभा वॉलफोर्ट निवासी चिराग जैन (27) की स्टेशन रोड और देवेंद्र नगर में बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। वह रोजाना कांपा, मंडी गेट होते हुए देवेंद्र नगर स्थित अपनी दुकान पर जाता है। सोमवार को वह 5 दिन का कलेक्शन 15 लाख रुपए लेकर दुकान जा रहा था। वह मोवा ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए मंडी गेट के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से बाइक पर तीन लुटेरे आए और कार को ओवरटेक करते हुए रोक लिया। एक लुटेरा नकाब पहने हुए था और दो लुटेरे बिना नकाब के थे।
15 लाख नकद के साथ सोने की अंगूठी लूटे
इनमें से दो लुटेरे कार के पास आए। कारोबारी ने जैसे ही खिड़की नीचे की, उन्होंने कार में हाथ डालकर लॉक खोल लिया। आरोपियों ने पीछे से व्यवसायी पर बंदूक और चाकू लगा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपियों ने कार में रखे 15 लाख रुपये नकद लूट लिए। व्यवसायी के मुताबिक, यह पैसे कारोबार के थे, जिसे वह दुकान पर ले जा रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने उनके हाथ में पहनी सोने की अंगूठियां भी उतरवा लीं। फिर आरोपी मौके से फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पंडरी थाना प्रभारी के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम व्यवसायी के घर से निकलने से लेकर डब्ल्यूआरएस कॉलोनी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। व्यवसायी की कार मोवा ब्रिज तक तो दिखाई दे रही है, लेकिन उसका पीछा करते कोई नहीं दिख रहा है। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में भी लुटेरों का कोई फुटेज नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd











