रेलवे स्टेशन रायपुर में आबकारी एवं रेल विभाग की संयुक्त कार्यवाही: 16.4 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आबकारी विभाग रायपुर ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रायपुर के साथ संयुक्त कार्रवाई कर रेलवे स्टेशन रायपुर से 16.4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हज़ार रुपये है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। टीम ने स्टेशन परिसर में मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिथुन डिगल (पिता-लारा डिगल) की तलाशी ली। उसके कब्जे से दो ट्रैवल बैग मिले, जिनमें 8 पैकेट में भरा हुआ गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि वह कंधमाल (उड़ीसा) से गांजा लेकर प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) डिलीवरी देने जा रहा था।

आगे की विवेचना जारी 

आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट)की धारा 20(बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार, कौशल सोनी, प्रीति कुशवाहा, मेधा मिश्रा, आबकारी आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, वेद कत्लाम तथा रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक ए. जे. चौधरी, आरक्षक बी. सी. बंजारे सहित अन्य बल के सदस्य शामिल थे।

होटल से 9.540 लीटर मदिरा जप्त

वहीं दूसरे मामले में आबकारी विभाग ने उरला इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित निषाद होटल में दबिश देकर अवैध रूप से बेची जा रही विदेशी मदिरा जप्त की। कार्रवाई में कुल 53 पाव विदेशी मदिरा जम्मू (9.540 बल्क लीटर) बरामद की गई। होटल संचालक लोकेश निषाद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

ढाबे में ग्राहकों को परोस रहे थे शराब, रायपुर आबकारी विभाग ने मारा छापा, प्रकरण दर्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button