फाइनेंस कंपनी के नाम पर 21.92 लाख की ठगी, गरियाबंद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर 32 महिलाओं से करीब 21 लाख 92 हजार रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपीयों ने 32 महिलाओं से यह ठगी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाही की है। मामला अमलीपदर थाने का है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थिया पुष्पांजली मांझी, निवासी पीपलखुंटा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों द्वारा महिला समूहों को लोन दिलाने का झांसा दिया गया। भारत फाइनेंस कंपनी के कथित कर्मचारी लक्ष्मण सिंह ध्रुव उर्फ राकेश उनके घर आया और बायोमेट्रिक लेकर लोन स्वीकृत करवा दिया गया, लेकिन पैसा प्रेमसिंग मांझी व उसकी पत्नी झटकान्ती मांझी को दे दिया गया। इसी तरह 31 अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी करते हुए कुल 21 लाख 92 हजार 828 रुपये की ठगी की गई।
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी झटकान्ती मांझी, प्रेस सिंह मांझी, अभिकर्ता लक्ष्मण सिंह उर्फ राकेश को पुलिस अभिरक्षा में ले कर पुछताछ की गई। इस दौरान तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5), 316(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
प्रेमसिंग मांझी (उम्र 54 वर्ष), निवासी पीपलखुंटा, थाना अमलीपदर।
झटकान्ती मांझी (उम्र 48 वर्ष), पत्नी प्रेमसिंग मांझी, निवासी पीपलखुंटा, थाना अमलीपदर।
लक्ष्मण सिंह ध्रुव उर्फ राकेश (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम धुरवागुड़ी, थाना इंदागांव।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR