मां के साथ सो रही 24 दिन की बच्ची गायब, परिजन कर रहे पुलिस को गुमराह, बोल-भूत-प्रेत की करस्तानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बंद कमरे में मां के साथ सो रही 24 दिन की नवजात बच्ची अचानक गायब हो गई। बच्चे की मां जब मासूम को दूध पिलाने के लिए उठी, तो बच्ची गायब थी। घबराकर महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। ढूंढने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली, तो इसकी शिकायत थाने में की। मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में में 24 दिन की बेटी घर से गायब है। बच्ची के पिता के अनुसार उनके घर 24 दिन पहले बेटी हुई है। रविवार की रात उनकी पत्नी बेटी को लेकर सो रही थी। पत्नी ने रात दो बजे के करीब परिवार के सदस्यों को जगाकर बेटी के संबंध में पूछताछ की। साथ ही बताया कि उनकी बेटी गायब है। इससे परिवार के सदस्य हड़बड़ा गए। घर के लोगों ने आसपास खोजबीन की लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली।

गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग भी बच्ची की तलाश में जुट गए। काफी ढूंढने के बाद भी बच्ची नहीं मिली, तो परिजन सोमवार को थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम गांव पहुंची। पुलिस ने घर में मौजूद सभी से इस संबंध में पूछताछ की गई। मौका मुआयना करने पर पता चला कि घर में प्रवेश करने के लिए एक ही दरवाजा है। छत जाने के लिए एक दरवाजा है। पूछताछ में बच्ची की मां ने बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी रात 2.30 बजे बिस्तर से गायब थी। उन्होंने आसपास बच्ची को ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

परिजन बोल रहे भूत-प्रेत की करस्तानी

जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में परिजन गोलमोल जवाब दे रहे हैं। मासूम की मां ने कहा कि उसने खुद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया था। जब बेटी गायब हुई तब भी दरवाजा अंदर से ही बंद था। इधर परिजन इसे भूत-प्रेत की बातों से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वे गोलमोल से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि मामले में घर के लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ के लिए अलग-अलग टीम बनाकर पूछताछ कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

बच्ची की हत्या का राज खुला: पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, गुस्साए भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा

Related Articles

Back to top button