शादी समारोह में रुपयों से भरा बैग लेकर भागी युवती, बैग में 3 लाख से अधिक रुपए होने की आशंका, FIR दर्ज
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शादी समारोह में एक युवती पैसों से भरा बैग लेकर भाग गई। बताया जा रहा है कि बैग में मेहमानों से मिले लिफाफे, गिफ्ट और रुपए रखे हुए थे। जब शादी स्थल की रिकॉर्डिंग और बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तो एक संदिग्ध लड़की बैग लेकर भागती नजर आई। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दर्रीपारा निवासी पवन चौधरी की बहन की शादी मोहल्ले के एक होटल में थी। शादी में करीब 2 हजार लोग आए थे। वे खुद घर का करीब एक लाख 40 हजार रुपए एक बैग में रखे हुए थे। मेहमानों से मिले लिफाफे भी उसी बैग में थे। सभी लिफाफे में पैसे थे। इसी बीच एक युवती शादी के बीच पैसों वाला बैग लेकर भाग गई। युवती के बारे में पता चला तो घर के सदस्यों ने आसपास तलाश की, लेकिन बैग व महिला के बारे में जानकारी नहीं मिली।
सीसीटीवी कैमरे में नजर आई संदिग्ध युवती
घटना के बाद शादी समारोह की रिकॉर्डिंग और बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक संदिग्ध युवती नजर आई। वो शादी समारोह से भागते हुए बाहर निकलती दिख रही है। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पवन चौधरी ने बताया कि, बैग में घरवालों के द्वारा दिया गया करीब एक लाख 40 हजार रुपए नगद और गिफ्ट में मिले लिफाफे थे। कुल रकम तीन लाख से अधिक हो सकती है। मणिपुर पुलिस ने धारा 303(2) का अपराध दर्ज किया है।
जांच में जुटी पुलिस
संदिग्ध युवती की पहचान वर और वधु दोनों पक्ष के लोग नहीं कर सके। युवती पार्टी ड्रेस में विवाह समारोह में पहुंची थी और भागते हुए वापस जाते दिखी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e