गरियाबंद ब्रेकिंग: चिंगरा पगार जलप्रपात में फंसे एक हजार पर्यटक, अचानक आई बाढ़, देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- गरियाबंद जिले में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के प्रसिद्ध जलप्रपात में करीब एक हजार लोग बाढ़ आने से फंस गए हैं। जिसे निकालने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगी है।
आपकों बता दें कि बरसात के दिनों में चिंगरा पगार जलप्रपात में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है। गरियाबंद के अलावा रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, भिलाई आदि जिलों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
वहीं मेन रोड से चिंगरा पगार जाने वाले मार्ग में जलप्रपात से 500 मीटर पहले पड़ने वाले नाले में अचानक बाढ़ आ गई। जिसकी वजह से चिंगरापगार जलप्रपात से लौटने वाले बड़ी संख्या में पर्यटक फंस गए हैं। हालांकि इन पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के गरियाबंद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रही है।
गरियाबंद टी आई ने बताया कि सैलानियों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। बाहर से आए कुछ सैलानी अपने वाहन के कारण दूसरी ओर फंसे हैं। क्योंकि नाले में अभी पानी ज्यादा है इसलिए उनके वाहन इस पार नहीं आ सकते। इसलिए बाहर से आए सैलानी वाहन के लिए रुके हुए हैं।
Greetings! Very helpful advice within this post! It’s the little changes that produce the biggest changes.
Thanks for sharing!