बाबा गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ क़े प्रथम गुरु थे, जिन्होंने सत्य की महिमा को जन जन तक पहुँचाया – धनराज मध्यानी
नवापारा के शीतलापारा में संत बाबा गुरुघासीदास की 268 वी जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा के शीतलापारा वार्ड क्र- 20-21 मे सतनामी समाज के तत्वाधान मे शनिवार को सतनाम धर्म के पथ प्रदर्शक संत परम पूज्य गुरू घासीदास बाबा जी का 268 वी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजिकजनों द्वारा शाम 6 बजे पालो चढ़ाने व गद्दी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे समाज के सभी बड़े बुजुर्ग, महिला पुरुष, बच्चे पंथी नर्तक दल के साथ सतनाम धर्मशाला से बाबा की गद्दी व पालो को लेकर मुख्य मंदिर तक लाये और फिर पालो चढ़ाया गया।
शाम 7 बजे मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, प्रदेश अध्यक्ष गुरु घासीदास साहित्य अकादमी श्रीमति धनेश्वरी डांडे ,वार्ड पार्षद अजय साहू व पार्षद पदमिनी सोनी कर रहे थे।
बाबा की महिमा का बखान करना मुश्किल
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि धनराज मध्यानी ने कहाकि छत्तीसगढ़ की भूमि संत महात्माओ की भूमि है। जिनमे संत गुरु घासीदास बाबा का नाम सभी मे सर्वोपरि हैं। बाबा गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ क़े प्रथम गुरु थे, जिन्होंने सत्य की महिमा को जन जन तक पहुँचाया, लोगो को छुआछूत, जातिपाती, भेदभाव व बाह्य आडम्बर को लेकर जागृत किया था। उन्होंने कहाकि बाबा की महिमा का बखान करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर मनुष्य अपने जीवन मे उनके बताये मार्ग को आत्मसात करें तो जीवन सफल हो सकता है। उन्होंने कहाकि जिस समाज क़े युवा पीढ़ी किसी भी कार्य को करने आगे आती हैं, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकती।
नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए सभी को बाबा के बताये मार्ग का अनुशरण करने का संदेश दिया। उन्होंने भाजपा सरकार में सतनामी समाज क़े लिए हुए विकास कार्यों से अवगत कराते हुए आगे भी ऐसे बड़े कार्य हो इसके लिए पहल करने की बात कही।
पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी ने कहाकि बाबाजी के मनखे मनखे एक समान के विचार हमें हमेशा नेक कार्यों के लिए प्रेरणा देती रहेगी. उन्होंने सभी को नशापान से दूर रहकर बाबा के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. पूर्व भाजयुमो मंत्री मुकुंद मेश्राम ने कहाकि बाबा गुरुघासीदास जी ने सत्य क़े संदेश को घर घर तक पहुँचाने का काम किया था, हम सभी को सत्य क़े मार्ग का अनुशरण करना चाहिए. उसी मे चलकर हम सफल हो सकते हैं।
कार्यक्रम को पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पार्षद व एल्डरमैन रामा यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्रीमती रुखमणि द्वारिका साहू ने भी संबोधित करते हुए संत बाबा गुरु घासीदास जी क़े बताये मार्ग पर चलने और प्रकृति का भी ख्याल रखने की सीख उपस्थित जनों को दी।
श्रीफल से किया गया सम्मान
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही साथ शानदार पंथी का प्रदर्शन करने वाले मोंगरा के फूल पंथी पार्टी के सभी कलाकारों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, पालिका सभापति अजय साहू, मंगराज सोनकर, अनूप खरे, हेमंत साहनी, संजीव टिंकू सोनी, दिनेश टंडन, मेलाराम डांडे, वेदराम कुर्रे, अशोक खुटीयारे, सागर कुर्रे, द्वारिका साहू सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद व पालिका सभापति अजय साहू ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मयाराम महिलांग, बिशेषर हिरवानी, कैलाश बघेल, बिनूराम हिरवानी कमलेश बघेल, यारबल लहरे, धनेश्वर लहरे, रुपलाल बघेल, मुन्ना बघेल, कन्हैया बंजारे, श्रीराम बंजारे, पवन बंजारे, गुलशन लहरे, सत्यप्रकाश बघेल, कृष्णा बघेल, कामिनी बघेल, पूर्णिमा लहरे, दिव्या हिरवानी, चांदनी, आरुषि, मोनिका बघेल, गणेश हिरवानी, विजय हिरवानी, चुम्मन -धर्मेंद्र हिरवानी, सहित अन्य समाजिकजनो का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
भामाशाह साहू सद्भाव समिति नवापारा द्वारा किया गया कंबल वितरण