नवापारा ब्रेकिंग: अचानक बदला मौसम, महानदी तट पर गाज गिरने से 27 बकरीयों की मौत, 7 घायल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने भारी नुकसान पहुंचाया है। अचानक मौसम में बदलाव आने के बाद क्षेत्र में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में कई बकरियाँ मौत का शिकार हो गईं। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम पारागांव का है।

नवापारा क्षेत्र में दोपहर तक हल्की बदली छाई हुई थी लेकिन अचानक बादल घिरने लगे और देखते ही देखते बारिश के साथ जोरदार गड़गड़ाहट शुरू हो गई। यह सिलसिला लगभग 2 घंटों तक चलता रहा। इसी बीच नवापारा से लगे ग्राम पारागाँव में बकरियाँ महानदी के तट में चर रही थीं तभी आकाशीय बिजली गिरने से बकरे-बकरियाँ चपेट में आ गईं। इस घटना में 27 बकरे-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 घायल हो गए है। मृत व घायल पशुओं को देखने बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए।

चरवाहों ने बताया कि वे ग्राम घोंट के रहने वाले है वे रोज की तरह तीन परिवारों के 80-90 बकरियों को लेकर चराने नदी किनारे पहुंचे थे। तभी अचानक बिजली गिरने से बकरीयां उनकी चपेट में आ गई। बाकी बकरियाँ और चरवाहे कुछ दूरी पर छाँव में खड़े थे इसलिए चपेट में आने से बच गए।

पीड़ित परिवार पूरी तरह से पशुपालन पर निर्भर है। बकरे-बकरियों की मौत से उनकी आजीविका पर गहरा संकट छा गया है। ग्रामीणों ने अनुसार इन जानवरों की बिक्री से ही परिवार का खर्च चलता था। अब इस नुकसान की भरपाई होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। 

सूचना पर नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची है। News Update… 

आरेंज और यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में भी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। रायपुर , गरियाबंद धमतरी जिले सहित सभी जिलों में आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बारिश के दौरान खुले स्थानों पर न जाने की सलाह दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, घटना का लाइव वीडियो आया सामने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button