घर में लगी भीषण आग, मासूम सहित 3 लोगों की जलकर मौत, पुलिस जुटी जांच में
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घर में आग की लपटें और धुआं देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। आग पर काबू पाने के बाद घर के अंदर पति-पत्नी और मासूम बेटी की जली हुई लाश मिली है। मामला राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव में भागवत सिन्हा किराने का दुकान चलाता था। आज सुबह भागवत के घर से लोगों ने भीषण आग की लपटें और धुआं निकलता देखा। इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड ने जब आग पर काबू पाया, तो घर से तीन जली हुई लाशे मिली। जिनकी पहचान भागवत सिन्हा उम्र 40 वर्ष, तामेश्वरी सिन्हा 35 साल और उनकी पुत्री भव्या सिन्हा उम्र 3 वर्ष के रूप में की गई। घर का सामान भी जलकर खाक हो गया था।
शुरूआती जांच में गैस सिलेंडर के पाइप में लिकेज से यह घटना होने की संभावना जताई जा रही है । हादसे की सूचना पर राजनांदगांव एसडीएम, FSL की टीम और सीएसपी पुष्पेंद्र नायक सहित उनकी टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम इस घटना की जांच कर रही है। हादसा कैसे हुआ है, किस वजह से आग लगी या किसी ने आग लगाई है। जांच के बाद ही इन सवालों का जवाब मिल पाएगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेल-खेल में पैरावट में लगा दी आग, चपेट में आने से 7 साल का बच्चा जिंदा जला, मौत