दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत, दो बच्चे घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक ढाई साल का और दूसरा 4 साल का है। घटना बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ढाबाडीह निवासी तेजेश्वर प्रसाद नेताम (22) रायपुर से अपने गांव जा रहे थे। दूसरी बाइक पर पारागांव निवासी राजा ध्रुव (32) और सोनारिन ध्रुव (70) समेत दो बच्चे परसराम ध्रुव (4) और मनीषा ध्रुव (2) सवार थे। बाइक सवार जैसे ही ढाबाडीह स्थित सोनबरसा के पास पहुंचे, दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजा ध्रुव, उनकी मां सोनारिन ध्रुव और तेजेश्वर प्रसाद नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे परसराम ध्रुव और मनीषा ध्रुव घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने दोनों बाइकें जब्त कर ली हैं। साथ ही घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर