नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 नन्हे फरिश्तों की गूंजी किलकारी, 15 घंटे के भीतर 3 महिलाओं की हुई सफल डिलीवरी
राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है, जिससे लोगों को अपने गांव के आसपास ही बेहतर सेवाएं मिल रही हैं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गोबरा नवापारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में -15 घंटे के भीतर 3 महिलाओं की सफल नॉर्मल डिलीवरी हुई। जननी शिशु सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने जागरूकता और कसावाट लाने किए कई प्रयोग किए गए, जिसके अब सुखद परिणाम देखने को मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि जिले के हर अस्पताल सुरक्षित प्रसव के लिए तैयार है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी कोसरिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र कुमार साहू अपनी पूरी टीम के साथ लगातार सामान्य प्रसव कराने में लगे रहे। पूरे मिशन में सभी स्टाफ की भूमिका अहम रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा की प्रति माह 9 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान आयोजित किया जाता है।
प्रत्येक माह की १५ तारीख को उच्च जोखिम वाली चिन्हांकित महिलाओ को विशेषज्ञ से जाँच करायी जाती है और निशुल्क सोनोग्राफी किया जाता है। इस अभियान से गर्भवती की स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ उन्हें किसी निजी संस्थान की तुलना में सरकारी संस्थानों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd