खौलते पानी में गिरी 3 साल की मासूम बच्ची, इलाज के दौरान मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 3 साल की मासूम बच्ची खौलते पानी में गिरकर बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्ची खेलते-खेलते रसोई में चली गई और चूल्हे पर रखे खौलते पानी में गिर गई। घटना कोरबा जिले के सीतामढ़ी इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी इलाके में रहने वाले रामकृष्ण पटेल मजदूरी करते हैं। रामकृष्ण की दो बेटियां हैं। दिव्या उनकी छोटी बेटी थी। परिजनों के मुताबिक शनिवार को दिव्या की मां चावल पकाने के लिए चूल्हे पर पानी रखकर किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान दिव्या खेलते-खेलते वहां पहुंच गई और खौलते पानी में गिर गई। इससे उसका आगे का पूरा शरीर जल गया।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। जिला अस्पताल थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल मामले की पुलिस जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
मासूम के गले में फंसा सिक्का, बच्चे की हालत हुई नाजुक, समय पर उपचार से बची जान