नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लोगों से 4 लाख की ठगी: आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख 26 हजार की ठगी व धोखाधडी के अलग-अलग दो मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2 लोगों से शासकीय नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की है। मामला गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़मा के रहने वाले गौकरण धृतलहरे (53 वर्ष) ने स्वास्थ्य विभाग में पहचान बताकर ग्राम मडेली के रूखमणी ठाकुर से उनके बच्चो को नौकरी लगाने का दिलाशा दिया। इसके एवज में गौकरण ने 5 दिसम्बर 2021 को रूखमणी से झांसे में लेकर नगद 2 लाख 50 हजार लिया। लेकिन 1 साल तक गौकरण द्वारा कोई नौकरी नहीं लगाया गया। बच्चों के नौकरी नहीं लगने पर रूखमणी ने पैसे लौटने की मांग की। जिस पर आरोपी द्वारा बहाना बनाकर रूपए नहीं लौटाए। जिसके बाद रूखमणी ने छुरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रधानमंत्री आवास योजना मे अनुदान राशि दिलाने का भी दिलाया भरोसा
इसी प्रकार आरोपी गौकरण धृतलहरे द्वारा ग्राम मुडागांव निवासी श्रीमति भगवती पोर्ते से भी शिक्षा विभाग में पहचान बताकर भगवती के भाई को शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिये अनुदान राशि दिलाने का भी भरोसा दिलाकर प्रार्थी से 1 लाख 76 हजार ले लिया गया। लेकिन आरोपी ने न ही नौकरी लगाया और न ही अनुदान दिलाया। भगवती ने जब गौकरण से पैसा लौटाने की मांग की, तो आरोपी द्वारा वापस नही किया गया। जिसके बाद प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गौकरण घृतलहरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
SP ने दिए निर्देश
थाना छुरा के मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा ठगी के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के संबंध निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में टीम गठित किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उनि० दिलीप मेश्राम, सउनि० सुरेश निषाद, सउनि मोहन सिंह ठाकुर, आर0 784 टिकेश्वर यादव, म0आर0 513 लता पटेल व सैनिक 122 देवव्रत निषाद की सराहनीय भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
गरियाबंद ब्रेकिंग : नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगों से 9 लाख की ठगी ,आरोपी गिरफ्तार ,जानिए पूरा मामला