4 साल के बच्चे को किडनैपिंग कर जिंदा जलाया, कोर्ट ने दी फांसी की सजा, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 4 साल के बच्चे को किडनैपिंग कर जिंदा जलाने वाले आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। इस दर्दनाक और हृदयविदारक घटना में सबकी रूह कांप उठी थी। दरअसल, आरोपी मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्यार करता था, जिसका बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। पूरा मामला रायपुर जिले के उरला थाना क्षेत्र का है।
यह घटना ढाई साल पहले, 5 अप्रैल 2022 को घटी थी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था, जिसे रायपुर पुलिस तलाश रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 7 अप्रैल 2024 को आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया और रायपुर सेंट्रल जेल में रखा था। गुरुवार 29 नवंबर 2024 को इस मामले में रायपुर कोर्ट के सप्तम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन ने पुलिस की ओर से पेश किए गए ठोस सुबूत और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी पंचराम गेंडरे को फांसी की सजा सुनाई है।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल 2022 को एक 4 साल के बच्चे हर्ष की किडनैपिंग का मामला सामने आया था। आरोपी ने बेमेतरा के शमशान घाट में मिट्टी तेल डालकर बच्चे को बेरहमी से जिंदा जला दिया था। पुलिस को आरोपी पंचराम गेंडरे का सुराग मिला और उसे महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पंचराम ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने मासूम हर्ष को अपनी बाइक पर बेमेतरा जिले के ग्राम हसदा के पास मरघट में ले जाकर उसकी हत्या की थी।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्रेम करता था, लेकिन महिला उसे नापसंद करती थी। गुस्से में आकर उसने महिला को सबक सिखाने के लिए उसके बच्चे को किडनैप कर जिंदा जला दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ