पंजाब की 47 बोतल विदेशी शराब एवं दो पहिया वाहन सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब तस्करी की सूचना पर लोहार थाना पुरानीबस्ती जिला रायपुर में छापामार कार्यवाही कर सतीश कौशल पिता शिवनारायण कौशल से 8 बोतल विदेशी मदिरा रॉयल स्टैग एवं लायन्स व्हिस्की (पंजाब राज्य में विक्रय हेतु) कुल 6.0 बल्क लीटर, जिसका बाजार मूल्य 6800 है। जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के कायम प्रकरण में आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा उक्त मदिरा परिवहन में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, जिसका बाजार मूल्य 45000 को भी कब्जे में लिया गया।
इसी क्रम में 19 दिसम्बर 2024 को दीपक खण्डेलवाल पिता लक्ष्मीनारायण खण्डेलवाल उम्र 50 वर्ष साकिन रामसागर पारा वार्ड 37 थाना मौदहापारा जिला रायपुर के मकान से 39 बोतल विदेशी मदिरा रॉयल स्टैग एवं लायन्स व्हिस्की (पंजाब राज्य में विक्रय हेतु) कुल 29.25 बल्क लीटर, जिसका बाजार मूल्य 37800 है। जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के कायम प्रकरण में आरोपी को मौके पर आशीष सिंह के द्वारा गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारीगण राजेन्दनाथ तिवारी, डी.डी. पटेल, आशीष सिंह, वैभव मित्तल, रविशंकर पैकरा, जेबा खान तथा आबकारी उप निरीक्षकगण प्रकाश देशमुख एवं कौशल किशोर सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब विक्रय एवं तस्करी तथा अन्य आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु रायपुर जिले के आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आबकारी नियंत्रण कक्ष, रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2428201 पर आबकारी अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सूचना दर्ज करायी जा सकती है। आबकारी आयुक्त आर. शंगीता तथा कलेक्टर जिला रायपुर, डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
ड्राई डे पर बेची जा रही थी शराब : आबकारी विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा, जब्त की शराब