कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू सहित 6 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन: CM बघेल हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार धनेन्द्र साहू ने गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल किया। धनेन्द्र साहू रायपुर के गांधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से सीधे रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन जमा किया। गुरूवार को कंाग्रेस से रायपुर जिले के 6 प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन जमा किया है।

रायपुर जिले के 6 प्रत्याशियों ने जमा किया नामाकंन

गुरूवार को धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर उत्तर से कुलदीज जुनेजा, रायपुर दक्षिण से महंत राम सुंदर दास, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय और अभनपुर से धनेन्द्र साहू ने अपना नामांकन जमा किया है। आरंभ से शिव कुमार डहरिया 27 अक्टूबर शुक्रवार को अपना नामांकन जमा करेंगे। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल-बाजे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी एकजुट हुए। वहीं सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज भी प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे।

कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करती है छत्तीसगढ़ की जनता

इस अवसर पर प्रत्याशी धनेन्द्र साहू ने कहा कि प्रदेश की जनता भूपेश सरकार पर भरोसा करती है। कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया। हर वर्ग के लिए विकास कार्यों की सौगत दी है। इसी लिए छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ कांग्रेस पर ही भरोसा है। धनेन्द्र साहू के साथ अभनपुर क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रूप से नवापारा नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सौरभ शर्मा, जीत सिंग, गिरधारी साहू, रामा यादव, चतुर जगत, संध्या राव, अनूप खरे, अजय साहू, हेमंत साहनी, मंगराज सोनकर, शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, दीपाली राजपूत, रमेश तिवारी, रामरतन निषाद, रामकुमार शर्मा आदि शामिल है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

अभनपुर विधानसभा सहित रायपुर जिले में आज 19 नामांकन पत्र दाखिल, 36 नामांकन आवेदन लिए गए, देखिए सूची

Related Articles

Back to top button