भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, मां-बेटे समेत 6 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे प्रधान आरक्षक की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में मां-बेटे समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। दरअसल, तेज रफ्तार क्रेटा कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना यूपी के सोनभद्र से लगे नारायणपुर हाथीनाला मार्ग की है।

कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे कार सवार

जानकारी के अनुसार वसंत पंचमी पर कुंभ स्नान के लिए रामानुजगंज से प्रयागराज जा रहे प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा की कार को सामने से आ रहे ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम सात बजे चोपन की तरफ से छत्तीसगढ़ की तरफ आ रहा ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, चालक ने स्टेयरिंग पर अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए क्रेटा कार को अपनी चपेट में ले लिया।

जब हादसा हुआ तो वहीं पास में ही चाय पीकर अपने ट्रक में जा रहे एक ड्राइवर और एक दूसरा व्यक्ति भी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी और देर रात तक बचाव कार्य किया गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कार में फंसे लोगों को रात 11 बजे तक कटर मशीन से काट किसी तरह बाहर निकाला गया।

मां-बेटे समेत 6 लोगों की मौत

घटना में प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, मां उषा मिश्रा, कार का ड्राईवर सनाउल्लाह, राहगीर गुड्डू, ट्रक ड्राईवर दयाशंकर पाल की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी और डीएम घटनास्थल पर पहुंचे। इस हादसे में प्रियंका मिश्रा, बेटा दिव्यांशु और मेड दुर्गा देवी घायल हैं। जिनका वाराणसी में इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां, अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button