भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 6 युवकों की मौत, मंजर देख कांप जाएगी रूह, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। युवक इंदौर से रायपुर की तरफ जा रहे थे इसी दौरान राजनांदगांव जिले में यह दुर्घटना हो गई। घटना बागनदी थाना इलाके की है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर से अर्टिगा कार MP-09 DH 8684 में 7 लोग सवार होकर धार्मिक यात्रा पर ओडिशा जाने के लिए निकले थे। वे सुबह नागपूर होते हुए राजनांदगांव चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास पहुंचे थे। सुबह का समय था कार तेज रफ्तार में थी। स्पीड कंट्रोल करने अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर कार के कोड्राइवर साइड में हुई जिससे कार सामने से तो साबुत दिख रही लेकिन साइड से पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
झपकी आने की आशंका
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार के अंदर फंस ही फंस गए थे। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है।
मृतकों में इंदौर निवासी आकाश मोर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34) और संजय केसरी के अलावा उड़ीसा निवासी बिरनिल का नाम फिलहाल सामने आया है। हादसे में घायल सागर यादव को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ है। यह कार इंदौर से नागपुर होते हुए राजनांदगांव से रायपुर की तरफ जा रही थी। यहां से इनको ओडिशा जाना था। इसी दौरान कार अचानक डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ आ गई। जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत, तीन युवकों की हालत गंभीर