गरियाबंद ब्रेकिंग: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती ने मैनपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी ने 25 अक्टूबर को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।

Read More News : घटारानी घूमने आई युवती से गैंगरेप व लूटपाट

आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 363, 366, 376 भादवि एवं पस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी लखमू उर्फ लखनू मरकाम पिता स्व० मुलचंद मरकाम (19 वर्ष) निवासी शोभा कन्हारपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित करना बताया है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा, प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी अन्य पुलिस स्टॉफ की सरहनीय भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

रिश्ता हुआ तार-तार: कलयुगी बेटे ने मां के साथ किया बलात्कार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button