होटल के बंद कमरे मे मिली विदेशी नागरिक की लाश, इलाके मे फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच मे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के एक निजी होटल मे विदेशी नागरिक की लाश संदेहास्पद स्थिति में मिलने से हड़कंप मच गया। विदेशी नागरिक की पहचान इटली निवासी मोरे फ्रांसिस्को के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया । घटना जगदलपुर शहर के बोधघाट थाने क्षेत्र की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पेशे से इंजीनियर यह शख्स नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में अपनी सेवाएं देने जगदलपुर आया हुआ था। इटली के इटालियाना शहर का निवासी मृतक मोरे उम्र 71 साल पिछले 17 अक्टूबर से होटल में रुका हुआ था। सुबह से होटल के कमरे मे कोई हलचल नहीं होते देख कर्मचारियों को कुछ संदेह हुआ ।

देर शाम तक इंतजार के बाद होटल कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला। साथ ही इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मौत की पुष्टि हुई । मौत की सुचना दूतावाश मे भेजी गई है । दूतावाश की ओर से शव इटली भेजा जाएगा ।

सीएसपी विकास कुमार ने मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है। फिलहाल मौत के कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। पुलिस ने विदेशी नागरिक के मौत की जांच शुरू कर दी है। मौके पर सीएसपी विकास कुमार के साथ ही कोतवाली और बोधघाट थाने के प्रभारी भी मौके पर पंहुचे थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे  :-

रायपुर में विदेशी युवती ने लगाई फांसी: जांच में जुटी पुलिस, जांच में ये बात आई सामने

Related Articles

Back to top button