नवापारा के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली सप्लाई, इस वजह से होगा प्रभावित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नवापारा नगर  के अलग-अलग क्षेत्रों में कल 13 दिसंबर 2023 को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 10  बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावित रहेंगी।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नवापारा शहर क्षेत्र के लाईन विस्तार कार्य करने के लिए दिनांक 13.12.2023 दिन- बुधवार को 11 केव्ही टाउन फीडर जिससे ऑफिस एरिया, सचिन राईस मील, दम्मानी कॉलोनी, श्री राम राईसमील क्षेत्र, एवं आड़तमल परवालिंग एरिया, चंपारण चौक एरिया तक के समस्त एरिया मे विद्युत आपूर्ति समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

और भी खबरो के लिए क्लिक करे

नवापारा ब्रेकिंग: नवापारा में 7 अपचारी बालक गिरफ़्तार, छुपे बैठे थे यहां, ऐसे आए पुलिस के पकड़ में, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button