छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट कर दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :-छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने राजधानी रायपुर स्थित पहुना अतिथि गृह में प्रदेशभर से सामाजिक संगठनों और आमजनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री को विभिन्न समाजिक संगठनों ने गजमाला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी आत्मीयता के साथ प्रदेशवासियों का अभिवादन स्वीकार किया।
इसी कड़ी मे छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट कर शुभकामनाएं दी । प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे ,रायपुर सम्भाग उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पदाधिकारी दीपेंद्र सिन्हा,रंजीत भारती ,जितेन्द्र वर्मा उपस्थित थे । इस अवसर पर अमित दुबे ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से संयुक्त शिक्षक संघ परिवार ने मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हम आशा करते है कि सरकार कर्मचारियों के हित में अनुकूल निर्णय लेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-