तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, 2 युवक घायल, देखिए Live वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। दरअसल तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 2 युवक घायल है। मामला जगदलपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
घटना की सीसीटीवी वीडियो भी आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। सड़क पर टर्निंग के दौरान स्पीड से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और सिग्नल के खंभे में टकरा गई।
बताया जा रहा है कि शहर के रहने वाले राहुल पवार, विभोर गुप्ता, रोहन और सरफराज बर्थडे पार्टी में शामिल होने कुरंदी स्थित एक रिसॉर्ट गए थे। सोमवार-मंगलवार की देर रात सभी लौट रहे थे। इसी बीच शहीद पार्क के पास रखे बैरिकेड्स से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
2 युवकों की मौके पर मौत
कार में सवार युवक राहुल और विभोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहन और सरफराज गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। जवान मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को महारानी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Video-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
बाइक पर कपल रोमांस! पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की और लड़के के गले में हाथ, वीडियो











