मुख्यमंत्री साय सोमवार को अभनपुर दौरे पर: बोनस वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल, इस गांव में होगा कार्यक्रम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) अभनपुर :- प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार 25 दिसंबर को अभनपुर दौरे पर रहेंगे। श्री साय दोपहर 1 बजे अभनपुर क्षेत्र के ग्राम बेन्द्री में धान बोनस राशि वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव और विजय शर्मा करेंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायपुर विधायक राजेश मूणत, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा एवं रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा मौजूद रहेंगी।

अन्य संमाचार भी पढ़े : CM साय मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग, संभावित लिस्ट आई सामने

बता दें कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है। राज्य के 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति तथा किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी के वादे पर अमल के बाद अब किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा।

दो साल का मिलेगा बकाया बोनस

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि 25 दिसंबर यानी आज को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर राज्य के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का भुगतान करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम रायपुर के बेन्द्री गांव में संपन्न होगा।

VC माध्यम से CM किसान भाईयों से करेंगे संवाद

बोनस राशि के भुगतान का कार्यक्रम राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर पर 25 दिसंबर को किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसान भाईयों से संवाद करेंगे। विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा हितग्राही किसानों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

किसानों को बोनस राशि वितरण की तैयारियां शुरू: 3716 करोड़ का होगा भुगतान, इन किसानों को मिलेगा फायदा

Related Articles

Back to top button