सो रही महिला का तेंदूए ने किया शिकार, किया सिर धड़ से अलग, क्षेत्र मे दहशत का माहौल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेंदूए के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। तेंदूआ खेत में सो रही महिला को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया और नोच-नोचकर महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया । महिला की मौके पर ही मौत हो गई। तेंदुए के हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पूरा मामला कांकेर जिले के कोरर वनपरिक्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार दाबकट्टा गाँव की रहने वाली कमला बाई जंगल के पास लगे अपने खेत में रखे धान की रखवाली कर रही थी। शनिवार की रात वह अकेले ही झोपड़ी में सोई हुई थी। इसी दौरान तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।

रविवार सुबह खेत जाने वाले ग्रामीणों ने जंगल में पड़े महिला का क्षत विक्षत शव देखा । जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। गांव से 2 किलोमीटर दूर जंगल में महिला की लाश मिली है। तेंदुए ने महिला के सिर को नोच-नोचकर धड़ से अलग कर दिया है।

क्षेत्र में जारी किया गया अलर्ट

वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया कि दाबकट्टा निवासी महिला कमला बाई की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इलाके में लोगों से जंगल से दूर रहने की अपील की गई है। साथ ही पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

एंबुलेंस और बोरवेल गाड़ी में भिड़ंत: तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button