गरियाबंद न्यूज : बड़े भाई की पीट पीट कर हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई की हत्या कर दी। भाइयों के बीच बैंक लोन पटाने के लिए विवाद हुआ था । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । घटना गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार बिजापानी गांव निवासी जुझार सिंग के भाई गजसिंग, सेविग सिंग एवं देविन सिंह सभी अलग अलग रहते है लेकिन सभी भाइयों का जिला सहकारी बैंक छुरा में सम्मिलित खाता है। उस खाते पर आरोपी देविन सिंह ने लोन ले रखा है। जुझार सिंग सोरी ने देविन को उस लोन को पटाने के लिए कहा । इस बात पर आरोपी देवीन सिंह भड़क गया और विवाद करने लगा ।

विवाद के दौरान देवीन ने जुझार सिंग के साथ मारपीट किया और वह वापस जाने लगा तो लकडी के बल्ली से उसके पीठ पर 2-3 बार वार कर दिया । जुझार सिंग अपने पत्नी के पास पहुँचा और इस बात की जानकारी दी । कुछ देर बाद वह बेहोश हो कर गिर गया । कुछ लोगों ने उसे उठा कर घर पहुंचाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।

घटना की शिकायत पर पुलिस वहाँ पहुंची और पूछताछ पर आरोपी ने मारपीट करना स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी छोटे भाई देवीन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाया, ऐसे हुआ मामले का खुलासा, हत्या की वजह जानकर हैरान हो जाओगे आप

Related Articles

Back to top button