नवा रायपुर के बांध में डूबने से 3 छात्रों की मौत, लाइव वीडियो आया सामने, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवा रायपुर के खुटेरी बांध में तीन कॉलेज छात्र की डूबने से मौत हो गई। इनमें से 2 छात्रों की लाश निकाल ली गई है। तीसरे छात्र का काफी देर तक पता नहीं चला। रात होने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है। शुक्रवार सुबह से फिर तलाशी शुरू हुई। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है।

बताया जाता है कि तीनों छात्र बिहार के रहने वाले हैं। नया रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक फोर्थ सेम के स्टूडेंट थे। 10 फरवरी को यूनिवर्सिटी में एनुअल फंक्शन हैं। सभी स्टूडेंट्स उसी की तैयारी में लगे हैं। छात्र दोपहर 12 से 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रैक्टिस करते हैं। इसी बीच तीनों छात्र और उसके साथी खुटेरी लेकर गए थे। इसी बीच एक छात्र गहरे पानी में चले गया जिसे बचाने के लिए दूसरा स्टूडेंट गया लेकिन वह उसे बचा नहीं सका और खुद भी डूबने लगा। इसके बाद तीसरे स्टूडेंट ने उसे बचाने की कोशिश की। तो वह भी पानी में डूब गया।

तीनों कलिंगा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट

इन लड़कों में आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु का शव बरामद हो चुका है। तीसरा युवक आदित्य झा है, जिसकी तलाश की जा रही है। मंदिर हसौद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक तीनों छात्रों को तैरना नहीं आता था। खुटेरी एक बड़ा तालाब जैसा है। कुछ स्थानों पर वह काफी गहरा है। उसमें काफी पानी भरा रहता है। तैरना नहीं जानने के बावजूद पानी में उतरने के चलते छात्रों की जान चली गई।

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन