NH 130 में दो बाइक की जोरदार भिड़ंत : दो की मौत, तीन घायल, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मंगलवार को एनएच 130 में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र के है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मणिपुर थाने के पास बाइकों में सीधे भिड़ंत हो गई। अंबिकापुर से लखनपुर की ओर जा रही बाइक क्रमांक सीजी 15 डीआर 1342 में तीन नाबालिग सवार थे। लखनपुर की ओर से अंबिकापुर की तरफ आ रही बाइक क्रमांक सीजी 15 ईबी 5510 में दो युवक सवार थे। मणिपुर थाने के पास दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गए। हादसे में दोनों बाइकों में सवार पांच युवक सड़क पर गिर गए।

राहगिरों और मणिपुर पुलिस टीम की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने अंबिकापुर की ओर आ रहे बाइक सवार महेश्वर सिंह पैकरा (32) एवं अयोध्या राम (45) को मृतक घोषित कर दिया। वे प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर के रहने वाले थे।

तीनों की हालत गंभीर

हादसे में एक बाइक में सवार तीन नाबालिग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें अंबिकापुर नगर के घुटरापारा निवासी आकाश जायसवाल, चांदनी चौक निवासी जय कृष्ण आर्य, मायापुर निवासी मोहित गुप्ता हैं। तीनों का उपचार मेडिकल कालेज हॉस्पिटल अंबिकापुर में किया जा रहा है। तीनों के पैर, सिर, सीने एवं अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। वहीं मृतक युवकों के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button