सट्टा पट्टी काटते युवक गिरफ्तार, आरोपी के साथ पुलिस ने कर दिया ऐसा काम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में सट्टा पट्टी लिख रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सट्टा पट्टी, डाट पेन एवं नगदी 1200 रुपए मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। मामला गंडई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गंडई महामाईपारा के रहने वाले सलमान अली उर्फ बाबू खान पिता रमजान अली (28वर्ष) को सट्टा पट्टी लिखते पुलिस ने रंगे हाथ पकडा है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पट्टी और नगदी 1200 रुपए जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत विधिवत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है।
इधर पुलिस ने नई पहल करते आरोपी के हाथ बैनर पोस्टर के माध्यम से सटोरिया ने जुआ सट्टा न खेलने की आमजन को अपील कराई गई।